Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'कतर संकट' पर सउदी अरब के शाह ने पूछा नवाज शरीफ से यह सवाल...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saudi Arabia
, बुधवार, 14 जून 2017 (18:10 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ एक मुलाकात में सउदी अरब के शाह सलमान ने उनसे सवाल पूछा, आप हमारे साथ हैं या कतर के साथ? शरीफ कतर संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए खाड़ी देश गए थे।
 
'एक्सप्रेस ट्रिब्‍यून' ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि सउदी अरब के शाह ने सोमवार को जेद्दा में शरीफ से मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि वे कतर पर अपना रुख स्पष्ट करें। अखबार में कहा गया है, जब रियाद ने इस्लामाबाद से पूछा कि आप हमारे साथ हैं या कतर के तो इस पर पाकिस्तान ने सउदी अरब को जवाब दिया कि पश्चिम एशिया में बढ़ते राजनयिक संकट के बीच वह किसी एक का पक्ष नहीं लेगा। 
 
कतर के साथ सउदी तथा अन्य खाड़ी देशों के राजनयिक संपर्क खत्म कर लेने के बाद से पाकिस्तान बड़े एहतियात के साथ कदम उठा रहा है। इन देशों का आरोप है कि तेल सम्पन्न कतर आतंकी समूहों को समर्थन देता है, हालांकि अखबार की खबर के मुताबिक, सउदी अरब चाहता है कि पाकिस्तान उसका साथ दे।
 
जेद्दा में शाही भवन में शरीफ और सउदी शाह के बीच हुई बातचीत की जानकारी रखने वाले एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से अखबार ने कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम जगत में मतभेद उत्पन्न करने वाली किसी भी घटना में किसी एक का पक्ष नहीं लेगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन चाहिए, 'ऐप' से बुलाइए