Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से बदसलूकी, क्या बोला पाक...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan
इस्लामाबाद , बुधवार, 27 दिसंबर 2017 (11:19 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मौत की सजा प्राप्त भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात करवा दी। इस दौरान सुरक्षा के नाम पर मां और पत्नी को जमकर परेशान किया गया। मामले पर बवाल मच गया और पाकिस्तान ने इस पर सफाई देते हुए दावा किया कि कुलभूषण की पत्नी के जूते सुरक्षा कारणों से जब्त किए गए थे, क्योंकि उसमें 'कुछ' था।
 
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहता और कुलभूषण की उनकी मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बाबत भारत के बेबुनियाद आरोपों एवं तोड़े-मरोड़े गए तथ्यों को खारिज करता है।
 
बयान के मुताबिक, 'अपना गुनाह कबूल करने वाले दोषी आतंकवादी और जासूस कमांडर जाधव, की पत्नी एवं मां की यात्रा के बारे में 24 घंटे बाद भारत की तरफ से लगाए गए बेबुनियाद आरोपों और तोड़े मरोड़े गए तथ्यों को सिरे से खारिज किया जाता है।'
 
पाकिस्तान ने कहा, 'यदि भारत की चिंताएं वाजिब होतीं तो मेहमानों या भारतीय उप-उच्चायुक्त को यात्रा के दौरान उन मुद्दों को मीडिया के पास उठाना चाहिए था, जो भारत के अनुरोध पर सुरक्षित दूरी पर उपलब्ध था।' 
बयान के मुताबिक, 'हम शब्दों की बेमतलब लड़ाई में शामिल नहीं होना चाहते। हमारा खुलापन और हमारी पारदर्शिता इन आरोपों को झुठलाती है।'
 
कुलभूषण की पत्नी के जूते नहीं लौटाने के आरोप पर विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मुहम्मद फैसल ने डॉन न्यूज को बताया कि सुरक्षा आधार पर जूते जब्त कर लिए गए थे। जूतों में कुछ था। जूतों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कुलभूषण की पत्नी को दूसरे जूते दिए गए थे और उनके सारे गहने उन्हें लौटा दिए गए।
 
प्रवक्ता ने कहा कि सच यह है कि कुलभूषण की मां ने इंसानियत की खातिर पाकिस्तान का सरेआम शुक्रिया अदा किया, जिसे मीडिया ने भी रिकॉर्ड किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप की पाकिस्तान को चेतावनी, खुश हुए मुहाजिर