Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिया मौलवी को मौत की सजा से ईरान नाराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shia Maulvi
तेहरान , शनिवार, 2 जनवरी 2016 (21:05 IST)
तेहरान। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी अरब प्रख्यात शिया मौलवी निम्र अल निम्र को मौत की सजा देने की भारी कीमत चुकाएगा। 
 
मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन जाबेर अंसारी ने मृत्युदंड की कड़ी निंदा की जो उनके शिया देश द्वारा सुन्नी शासित प्रतिद्वंद्वी देश से इन मौलवी को माफ कर देने का बार-बार अनुरोध किए जाने के बाद की गई है।
 
सरकारी संवाद समिति इरना के मुताबिक, उन्होंने कहा, सऊदी सरकार आतंकवादी आंदोलनों और चरपंथियों का तो समर्थन करती है लेकिन घरेलू आलोचकों का उत्पीड़न एवं मृत्युदंड के माध्यम से विरोध करती है। 
 
पूर्वी प्रांत में 2011 में जो प्रदर्शन हुए थे, उसके पीछे निम्र का हाथ बताया जाता है। इस प्रांत में शिया अल्पसंख्यकों की हासिए पर धकेले जाने की शिकायत है।
 
अंसारी ने कहा, शेख अल निम्र, जिनके पास अपने राजनीतिक एवं धार्मिक लक्ष्यों की दिशा में आगे बढ़ने के लिए अपनी आवाज के अलावा कोई साधन नहीं था, जैसी हस्ती को मृत्युदंड देना बस गैर जिम्मेदाराना एवं नासमझी को दर्शाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi