उल्लेखनीय है कि अमेरिका में टेक्सास राज्य के एक प्राथमिक स्कूल में 18 वर्षीय एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी करके 18 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य लोगों को घायल कर दिया। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में हमलावर मारा गया।As a nation we must ask: When in Gods name will we stand up to the gun lobby?
— President Biden (@POTUS) May 25, 2022
When in Gods name will we do what needs to be done?
Im sick and tired of it. We have to act.
इससे पहले, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि ऐसे समय में अकसर लोग कहते हैं, हमें बहुत दु:ख हुआ, लेकिन हमारा दु:ख उन परिवारों की तुलना में कुछ नहीं है, जिन्होंने अपने प्रियजन खोए हैं। हमें कदम उठाने का साहस दिखाना होगा... ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस तरह की घटना फिर से नहीं हों।Tonight, there are parents who will never see their child again. Parents who will never be the same.
— President Biden (@POTUS) May 25, 2022
To lose a child is to have a piece of your soul ripped away forever.
I ask the nation to pray for them — to give them strength in the darkness.