इस्लामाबाद। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक कितने असुरक्षित हैं, इसका एक और मामला सामने आया है। सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानकदेव जी की जन्मस्थली पर ही एक सिख लड़की का अपहरण कर उसे जबरन मुसलमान बनाया गया और उसका निकाह एक मुस्लिम से करा दिया गया। इस बीच, परिजनों ने कार्रवाई न होने की स्थिति में आत्मदाह की धमकी दी है।
जानकारी के मुताबिक गुरुद्वारा तम्बू साहिब के ग्रंथी की बेटी को जबरन इस्लाम में धर्मांतरित कराया गया और फिर उसकी शादी मोहम्मद अहसान नाम के शख्स से करा दी गई। नानक जयंती से कुछ दिन पहले ही हुई अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इस घटना से पाकिस्तान के सिख और अल्पसंख्यक पूरी तरह स्तब्ध हैं और इस घटना को लेकर उनमें काफी गुस्सा है।
6 लोगों पर मामला दर्ज : ननकाना साहिब थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 28 अगस्त को गुरुद्वारा तम्बू साहिब में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी को जबरन इस्लाम में धर्मांतरित कराया गया और फिर उसकी शादी अहसान नाम के शख्स से करा दी गई। लड़की के बड़े भाई की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है। धर्मांतरण और जबरन शादी के आरोप में एक महिला रुकैया समेत छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
इन सभी लोगों पर अपहरण, बंधक बनाने और जबरन शादी कराने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। लड़की के छोटे भाई ने फोन पर बताया कि ननकाना साहिब से अहसान और अन्य लोगों ने 27 अगस्त की रात को उसकी बहन का अपहरण कर लिया था। यही नहीं उस लड़की की एक सिख युवक के साथ सगाई भी हो चुकी थी।
हथियारबंद लोगों ने किया अपहरण : युवती के भाई ने बताया कि वह (लड़की) हमारी बड़ी बहन के घर पर गई थी, जिसके पति बिजनेस ट्रिप पर फैसलाबाद गए थे। इसी दौरान रात में करीब दो बजे हथियारबंद लोगों ने घर पर हमला बोल दिया और सभी को मारने की धमकी देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बंदूक की नोक पर वे लोग बहन का अपहरण करके ले गए।
यही नहीं पीड़िता के भाई के मुताबिक पुलिस ने भी उनकी शिकायत को नजरअंदाज करने की कोशिश की थी। उसने दावा किया कि हमारे परिवार को यह भी कहा गया कि हम गुरु नानक की जयंती के उत्सव को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को न उठाएं। पीड़िता के कथित निकाह का एक वीडियो भी पाकिस्तान में वायरल हो रहा है, जिसमें वह भयभीत नजर आ रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के ही सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में भी हिंदू और सिख युवतियों का अपहरण और उनके जबरन धर्म परिवर्तित कर शादी कराने की कई घटनाएं सामने आई हैं।
अमरिंदर की इमरान से मांग : सिख युवती को जबरन इस्लाम कबूल करवाने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान से तुरंत कार्रवाई की मांग की है। सिंह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से पाकिस्तान में अपने समकक्ष के साथ इस मुद्दे को मजबूती से उठाने का निवेदन किया है।