Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सिंधु जल संधि पर फैसला नहीं, भारत-पाक वार्ता जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sindhu water treaty
वाशिंगटन , गुरुवार, 3 अगस्त 2017 (11:43 IST)
वाशिंगटन। विश्व बैंक ने कहा है कि किशनगंगा और रातले हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चाएं जारी हैं और अब तक कोई फैसला नहीं लिया जा सका है।
 
भारत और पाकिस्तान द्वारा इस मुद्दे पर दो दिवसीय बैठक पूरी किए जाने के एक दिन बाद विश्व बैंक ने कहा, कि इस सप्ताह की शुरुआत में बैठकें सदभावना एवं सहयोग की भावना से आयोजित की गई थीं। इससे जुड़े पक्ष वाशिंगटन डीसी में सितंबर में एक बार फिर मिलने और चर्चा करने के लिए सहमत हो गए हैं।
 
विश्व बैंक ने सिंधु जल संधि से जुड़ी बैठकों के नतीजों को लेकर कुछ मीडिया संस्थानों से आने वाली खबरों को गलत बताया है।
 
ज्यादा स्पष्टीकरण दिए बिना मीडिया में जारी बयान में कहा गया, 'विश्व बैंक यह स्पष्ट करना चाहेगा कि किशनगंगा और रातले हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली संयंत्रों को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चर्चाएं चल रही हैं।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इस हैंडसम पूर्व क्रिकेटर पर महिला सांसद ने लगाया यौन शोषण का आरोप