Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गायिका कनिका कपूर ब्रिटेन में एशियन अचीवर्स अवॉर्ड विजेताओं में शामिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें गायिका कनिका कपूर ब्रिटेन में एशियन अचीवर्स अवॉर्ड विजेताओं में शामिल
, शनिवार, 16 सितम्बर 2023 (20:36 IST)
लंदन। भारतीय गायिका कनिका कपूर, ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वास्थ्यकर्मियों और उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय मूल के लोग इस साल लंदन में एशियन अचीवर्स अवॉर्ड्स (एएए) विजेताओं में शामिल हैं। कपूर को एक संगीतकार के रूप में संगीत में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
 
एनएचएस बेक्सले की चीफ क्लिनिकल ऑफिसर डॉ. निक्की कनानी ने 'प्रोफेशनल ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता है। इसके अलावा स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर सलमान देसाई को उत्तर-पश्चिम एम्बुलेंस सेवा के लिए और डॉ. ललिता अय्यर को कोविड-19 महामारी के दौरान संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लक्ष्य के साथ काम करने के उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया है।
 
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार रात आयोजित वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए एक संदेश में कहा कि एशियन अचीवर्स अवॉर्ड्स हमें ब्रिटेन में ब्रिटिश एशियाई लोगों की उत्कृष्ट उपलब्धियों की सराहना करने का एक शानदार अवसर प्रदान करते हैं।
 
'बेबी डॉल' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे गीत गाने वाली गायिका कनिका कपूर ने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद इन पुरस्कारों की सराहना की है। बदलाव लाने वाले लोगों से भरे कमरे में खुद को पाकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। कला और संस्कृति श्रेणी में ब्रिटिश-भारतीय संगीतकार जसदीप सिंह देगुन को पुरस्कृत किया गया। डॉ. हैरेन झोटी ओबीई ने ब्रिटिश विज्ञान और नवाचार में सबसे आगे रहने के लिए 'बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता।
 
अन्य विजेताओं में वर्ष के उद्यमी के रूप में तानी दुले, सामुदायिक सेवा के लिए कलाकार और फोटोग्राफर पॉलोमी देसाई और मीडिया श्रेणी में प्रसारक अनिला धामी शामिल हैं। ब्रिटिश रियल एस्टेट उद्योग और धर्मार्थ क्षेत्र में उनके कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट ट्रॉफी शशिकांत के. वेकारिया को प्रदान किया गया।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल सरकार निपाह के पहले मामले के स्रोत व क्षेत्र की पहचान करने पर कर रही काम