Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस के वीडियो में दिखे गायक और एमबीए युवक

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईएस के वीडियो में दिखे गायक और एमबीए युवक
ढाका , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (07:42 IST)
ढाका। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की ओर से दुनियाभर में और अधिक आतंकवादी हमले करने की धमकी देने वाले जारी ताजा वीडियो में दिखाई दिए तीन बंगलादेशी युवकों में से एक डेंटिस्ट, एक गायक और एक एमबीए का छात्र है।
 
सूत्रों के अनुसार वीडियो में दिखे एक युवक की पहचान तहमीद रहमान शफी के रूप में हुई है जो एक उभरता हुआ गायक है।  वह रियलिटी शो में हिस्सा ले चुका है। शफी दिवंगत चुनाव आयुक्त शफीउर रहमान का बेटा है।
 
वीडियो में सभी तीनों युवकों ने बंगला में बात की केवल शफी ने अपनी बात का अंग्रेजी में अनुवाद किया। आईएसआईएस का यह वीडियो मंगलवार को एक खुफिया वेबसाइट पर जारी किया गया था।
 
अधिकारियों ने बताया कि आईएस के जारी तथाकथित वीडियो में दिखाई दिए तीन युवकों में से एक मॉडल नैला नईम का पूर्व पति तुषार है और वह पेशे से डेंटिस्ट है। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विवादित बयान मामले में सलमान खान को कोर्ट का समन