सोल। फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद दक्षिण कोरिया अपने देश की सुरक्षा मजबूत करने के लिए आतंकवाद निरोधक बजट को करीब 100 अरब तक बढ़ाने की योजना बना रहा है।
दक्षिण कोरिया हालांकि खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ़ हवाई हमले में शामिल नहीं है लेकिन फिर भी देश के नेताओं और विदेश नीति के अधिकारियों ने मंगलवार को एक बैठक करके आईएस से लड़ने के लिए आतंकवाद निरोधक बजट को बढ़ाने पर चर्चा की।
बैठक में शामिल हुए सांसद ली चिओल वू ने बताया कि दक्षिण कोरिया की पांच उच्च गति वाली नौका खरीदने की योजना है। जिन पर 29.6 अरब का खर्च आएगा और रासायनिक हमलों से निपटने के लिए 30 अरब के अतिरिक्त निवेश करने की भी योजना है। (वार्ता)