न्यूयॉर्क। मोबाइल बनाने वाली चीन की कंपनी ने माना है कि उसने अपने उत्पादों में ऐसे जासूसी उपकरण लगाए हैं जो इसे इस्तेमाल करने वालों की बातचीत और संदेश को उसके पास भेज देते हैं।
चीन के बने मोबाइल फोन में इस तरह के उपकरण लगे होने का रहस्योद्घाटन हाल ही में अमेरिका की साइबर सिक्यूरिटी फर्म क्रिप्टोवायर ने किया है। क्रिप्टोवायर ने ब्लू ब्रांड के आर1एचडीफोन नाम के एक फोन की पहचान भी की है। इस मोबाइल में लगा उपकरण नई प्रोग्रामिंग से लेकर उसे अपडेट किए जाने की जानकारी भी शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा है।
शंघाई एड्यूप्स टेक्नोलॉजी ने कहा है कि उसने प्राप्त हुई बातचीत और टेक्स्ट मैसेज किसी अन्य से साझा नहीं किए हैं। इसके लिए सुरक्षा और गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि कई प्रमुख मोबाइल फोन ब्रांड चीन में अपना माल तैयार कराते हैं। अमेरिकी कंपनी क्रिप्टोवायर ने बताया था कि जासूसी करने का यह उपकरण एंड्रोयड फोन बनाने वाली कंपनी की ओर से ही लगाया गया है।
वह फोन इस्तेमाल करने वाले से जुड़ी सूचनाओं को शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा था। मोबाइल में लगा उपकरण नई प्रोग्रामिंग से लेकर उसे अपडेट किए जाने तक की सूचनाएं शंघाई में लगे कंप्यूटर को भेज रहा था। यह किसी भी एंटी वायरस को धोखा देने में सक्षम है।
ये बातें सामने आने के बाद चीनी कंपनी की मंशा पर सवाल उठने लगे हैं। क्रिप्टोवायर ने अमेरिका में खासे चलन वाले मोबाइल फोन आरवन एचडी ब्रांड में लगे उपकरण को सार्वजनिक भी किया है।
कंपनी ने ऑनलाइन कंपनियों के माध्यम से भारत में भी इस ब्रांड के फोन बेचे हैं। अमेजन ने अमेरिका में इन फोनों की बिक्री रोक दी है।