Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोमालिया में भारतीय मालवाहक जहाज को छुड़ाया

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोमालिया में भारतीय मालवाहक जहाज को छुड़ाया
मोगादिशू , मंगलवार, 11 अप्रैल 2017 (09:13 IST)
मोगादिशू। सोमालिया के सुरक्षा बलों ने अपहृत भारतीय मालवाहक जहाज को मुक्त करा लिया, हालांकि अपहरणकर्ता चालक दल के एक सदस्य को अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे।
 
गलमुदक प्रांत के गलकायो शहर के मेयर हिरसी युसूफ बारे ने बताया कि सुरक्षा बल हमला करके भारतीय जहाज को अपहृताओं के कब्जे से मुक्त कराने में कामयाब रहे लेकिन अपराधी चालक दल के सदस्य को अपने साथ लेकर जमीन की ओर भाग गए। इस दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में किसी की जान नहीं गई। उन्होंने बताया कि अपहृत चालक दल के सदस्य को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
 
गौरतलब है कि मालवाहक जहाज अल कौसर को इसी महीने अपहृत कर लिया गया। गलमुदग सोमालिया का संघीय प्रांत है और उसकी अपने सुरक्षा बल हैं। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जाधव को सजा पर अभिजीत बोले, जो भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे पेड़ से लटका दो...