Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण सागर में चीन की दादागिरी, फिलीपींस के नागरिकों को रोका

Advertiesment
हमें फॉलो करें south china sea
बीजिंग , मंगलवार, 14 जून 2016 (08:58 IST)
बीजिंग। चीन की समुद्री पुलिस ने फिलीपींस के 15 नागरिकों को दक्षिण चीन सागर में एक द्वीप पर फिलीपींंस का राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोक दिया। इस द्वीप पर चीन और फिलीपींस दोनों अपना-अपना दावा करते आ रहे हैं।
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार फिलीपीन्स के 15 नागरिकों के साथ एक अमेरिकी नागरिक भी था। चीनी समुद्री पुलिस की दो मोटर चालित नौकाओं ने इन नागरिकों को रोका। ये सभी नागरिक समूह कालायान एटीआईएन आईटीओ फ्रीडम इट इज अवर्स से संबंधित थे और अपना 118वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए हुआंगयान द्वीप पर उतरना चाहते थे जिस पर चीन और फिलीपींस दोनों अपना-अपना दावा करते आ रहे हैं।
 
सरकार संचालित चाइना डॉट ओआरजी डॉट सीएन ने खबर दी कि मछली पकड़ऩे वाली नौका में सवार होकर आए इस समूह को चीनी समुद्री पुलिस की दो मोटर चालित नौकओं ने देख लिया और रोका तथा अनधिकृत प्रवेश करने वालों से वापस जाने को कहा। फिलीपींस के नागरिक और पुलिस के बीच लगभग चार घंटे तक बहस हुई।
 
फिलीपींस के पांच नागरिक अपना राष्ट्रीय ध्वज तथा संयुक्त राष्ट्र का झंडा फहराने के लिए हुआंगयान द्वीप पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। उनमें से दो नागरिक द्वीप के आसपास के क्षेत्र में पहुंच गए और अपने देश का झंडा लगाकर लौट गए।
 
फिलीपींस दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ विवाद को अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय में सुलझाना चाहता है। लेकन चीन इस मामले में अदालत के अधिकार को खारिज करता है। चीन लगभग समूचे दक्षिण चीन सागर पर अपना दावा ठोकता है। चीन के अलावा वियतनाम, फिलीपीन्स, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान भी इस पर अपना दावा करते हैं।
 
उधर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने दोहराया है कि हुआंगयान द्वीप चीन का अभिन्न हिस्सा है और वहां चीन द्वारा की जाने वाली कोई भी कार्रवाई देश के संप्रभु अधिकारों के दायरे में आता है। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांसीसी पुलिसकर्मी की उसके घर के बाहर हत्या