Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप में चीन का सिनेमा थिएटर

हमें फॉलो करें विवादित दक्षिण चीन सागर द्वीप में चीन का सिनेमा थिएटर
, रविवार, 23 जुलाई 2017 (16:05 IST)
बीजिंग। चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर में अपना अधिकार स्थापित करने के इरादे से इलाके के योंगशिंग द्वीप पर एक आधुनिक सिनेमा थिएटर खोला है। सरकारी मीडिया ने रविवार को इसकी रिपोर्ट की।
 
दक्षिण चीन सागर (एससीएस) में चीन के नए शहर सांशा नगरपालिका में स्थित सांशा यिनलांग सिनेमा में शनिवार को वहां के 200 से अधिक निवासियों और सैनिकों ने चीनी फिल्म ‘द इटर्निटी ऑफ जिआओ युलु’ देखी।
 
हैनान मीडिया ग्रुप के महाप्रबंधक गु शिआओजिंग ने कहा कि सिनेमा में हर दिन कम से कम एक फिल्म दिखाई जाएगी ताकि योंगशिंग द्वीप के निवासी और सैनिक समूचे देश के लोगों के साथ-साथ फिल्मों का आनंद उठा सकें। विवादित क्षेत्र में नियंत्रण मजबूत करने के मकसद से चीन वहां कृत्रिम द्वीप पर अपनी सेना के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ हवाई पट्टी का भी निर्माण कर रहा है।
 
बहरहाल, वियतनाम, फिलीपीन, मलेशिया, ब्रुनेई और ताइवान ने दक्षिण चीन सागर पर उसके दावों का विरोध किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला विश्व कप फाइनल: भारत-इंग्लैंड मैच का ताजा हाल...