Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन की दक्षिण चीन सागर में कार्रवाई से खड़े हुए सवाल : मैटिस

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन की दक्षिण चीन सागर में कार्रवाई से खड़े हुए सवाल : मैटिस
, शनिवार, 2 जून 2018 (22:43 IST)
सिंगापुर। अमेरिका ने कहा है कि वह चीन के साथ परिणाम लाने वाली बातचीत का इच्छुक है लेकिन दक्षिण चीन सागर में की जा रही कार्रवाई से उसकी नीयत पर सवाल खड़े होते हैं। अमेरिका के रक्षामंत्री जिम मैटिस ने शनिवार को यहां कहा कि अगर आवश्यकता पड़ी तो अमेरिका पूरी ताकत के साथ जवाब देगा। मैटिस ने सिंगापुर में वार्षिक शांगरी-ला संवाद के अपने संबोधन में यह बात कही।
 
अमेरिका के रक्षामंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब दक्षिण चीन सागर को लेकर दोनों देशों में तनाव बढ़ा हुआ है। इससे यह भी साफ हो जाता है कि अमेरिका किस तरह से उत्तर कोरिया मामले में चीन के सहयोग और विवादित दक्षिण चीन सागर में उसकी गतिविधियों पर संतुलन बनाने का प्रयास कर रहा है।
 
मैटिस ने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन की नीति हमारी नीति के एकदम उलट है। इससे चीन के व्यापक लक्ष्यों पर सवाल खड़े होते हैं तथा वे जल्दी ही चीन की यात्रा करेंगे तथा अमेरिका, चीन के साथ सकारात्मक और परिणाम लाने वाले संबंधों को आगे बढ़ाने का इच्छुक है लेकिन हम आक्रामकता दिखाने की जरूरत आन पड़ेगी तो पूरी ताकत के साथ जवाब देंगे। अमेरिका दक्षिण प्रशांत में शांति में चीन की भूमिका को स्वीकार करता है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

FIFA WC 2018 : एक अरब डॉलर के इस स्टेडियम में क्या है खास?