Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफवाहों के बीच दक्षिण कोरिया का बयान, नहीं हुई किम जोंग की कोई सर्जरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफवाहों के बीच दक्षिण कोरिया का बयान, नहीं हुई किम जोंग की कोई सर्जरी
, रविवार, 3 मई 2020 (22:15 IST)
सियोल। दक्षिण कोरिया के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की न तो कोई सर्जरी हुई है न ही उनका कोई अन्य इलाज हुआ है। अधिकारी का यह दावा किम के स्वास्थ्य को लेकर लगातार लगाई जा रही अटकलों के बीच आया है जो हाल के दिनों में सार्वजनिक तौर पर किम के दिखने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
 
उत्तर कोरिया ने शनिवार को कहा था कि किम शुक्रवार को प्योंग्यांग के पास उवर्रक फैक्टरी का कार्य पूर्ण होने के मौके पर रखे गए एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पिछले 20 दिनों में वे पहली बार सार्वजनिक तौर पर नजर आए थे।
 
 उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया द्वारा जारी वीडियो फुटेज में किम के फिर से नजर आने के बाद उन अटकलों पर विराम लग गया था कि वे या तो बहुत बुरी तरह बीमार हैं या हो सकता है कि उनकी मौत भी हो गई हो, लेकिन कुछ मीडिया संगठन और समीक्षक किम के स्वास्थ्य को लेकर अब भी सवाल उठा रहे हैं। वे उन क्षणों का हवाला दे रहे हैं जहां फैक्टरी के कार्यक्रम में किम के चलने का अंदाज कुछ सख्त-सा लग रहा है।
 
राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस के मुताबिक दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि सरकार को इस बात का भरोसा है कि किम की कोई सर्जरी, कोई इलाज नहीं हुआ है। 
 
विश्व के सबसे रहस्यमयी देशों में से एक उत्तर कोरिया में होने वाली गतिविधियों की पुष्टि करने में दक्षिण कोरिया का रिकॉर्ड असमान रहा है। लेकिन जब हाल के हफ्तों में किम के स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें आने लगीं तब दक्षिण कोरियाई सरकार ने उन्हें निराधार बताकर दृढ़ता से खारिज कर दिया और कहा कि उत्तर कोरिया में किसी तरह की असामान्य गतिविधि नहीं हुई।
 
 यह पहली बार नहीं है जब किम लंबे वक्त तक सार्वजनिक तौर पर न दिखाई दिए हों। इससे पहले 2014 में भी वे 6 हफ्ते के लिए लापता हो गए थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धर्मेंद्र ने बताया Lockdown में जिंदगी जीने का तरीका