Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरिया की राष्ट्रपति के लिए खरीदी गईं वियाग्रा की गोलियां!

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Korean President
प्योंगयां , शनिवार, 26 नवंबर 2016 (14:41 IST)
प्योंगयां। दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून के कार्यालय की तरफ से यह हैरान करने वाली खबर आई है कि उनके लिए बड़े पैमाने वियाग्रा की गोलियां खाई जाती हैं। लेकिन 'वियाग्रा' का नाम आते ही आमतौर पर तरह-तरह की बातें लोगों के दिमाग में चलने लगी हैं। ऐसे में जब कोई यह कहे कि एक देश के राष्ट्रपति के लिए काफी मात्रा में 'वियाग्रा' खरीदी गई हैं। 
 
यह खबर बिल्कुल सही है और दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्यून के कार्यालय की तरफ से यह हैरान करने वाली खबर आई है। पार्क के कार्यालय की तरफ से बुधवार को कहा गया है, 'उन्होंने राष्ट्रपति पार्क ग्यून के लिए 'वियाग्रा' की दर्जनों गोलियां खरीदी थीं, जो उनके अफ्रीकी दौरे की तैयारी के लिए ली गई थीं, न कि किसी 'इरेक्टाइल डिसफंक्शनल' के इलाज के तौर पर। ये गोलियां केवल बीमारी को ध्यान में रखते हुए खरीदी गई थीं।'
 
कोरिया के मुख्य ऑनलाइन समाचार पोर्टल की खबर के मुताबिक 'वियाग्रा' की खबर आने के बाद यह दक्षिण कोरिया में ऑनलाइन सबसे अधिक खोजा जाने वाल शब्द बन गया है। इसकी जानकारी संसद में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ने दी है। कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि 'वियाग्रा' सामान्य रूप से फेफड़े की बीमारी के इलाज में सहायक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी ने दी जान