सांकेतिक फोटो
अम्मान। दक्षिणी सीरिया में चल रही ताजा लड़ाई के कारण विस्थापित लोगों की संख्या 160000 से अधिक हो गई है। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के जार्डन प्रवक्ता मोहम्मद हावर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि रात के दौरान संख्या और बढ़ेगी।
सोमवार को संयुक्त राष्ट्र की ओर से जारी की गई सूची में विस्थापितों की संख्या 45 हजार बताई गई थी। जार्डन के आधिकारिक सूत्र ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी सीरिया में युद्ध विराम पर सहमति हुई है। जार्डन और इसराइल की सीमा के पास विद्रोहियों के खिलाफ सेना के हमलावर तेवर के कारण मानवीय आपदाओं का भय बना हुआ है।
इस बीच बेरूत से प्राप्त रिपोर्ट में मानवाधिकारों के सीरियाई युद्ध पर्यवेक्षक ने कहा कि सीरिया की जार्डन के नजदीक सीमा पर हजारों लोग एकत्र हो गए हैं, जबकि हजारों इसराइल के कब्जे वाले गोलन हाइट्स मोर्चे की और पलायन कर गए हैं। पर्यवेक्षक के निदेशक रामी अब्दुल रहमान ने कहा कि नागरिकों ने देरा प्रांत का पूर्वी हिस्सा लगभग खाली कर दिया है। यहां सरकार की सेनाएं आगे बढ़ रही हैं। कुछ लोग सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में भी चले गए हैं। (वार्ता)