Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दरार के बाद अलग हुआ विमान का इंजन, बाल-बाल बचे यात्री

हमें फॉलो करें दरार के बाद अलग हुआ विमान का इंजन, बाल-बाल बचे यात्री
न्यू ऑर्लियन्स , रविवार, 28 अगस्त 2016 (10:05 IST)
न्यू ऑर्लियन्स। फ्लोरिडा के ऑरलैंडो जा रहे, साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान के दो इंजनों में से एक में खराबी आने के बाद इसे आपात स्थितियों में उतार लिया गया।
 
साउथवेस्ट एयरलाइंस ने एक बयान में बताया कि पायलट को विमान के इंजन में खराबी का पता चलने के बाद न्यू ऑर्लियन्स से जाने वाली उड़ान 3472 को फ्लोरिडा के पेंसकोला की ओर मोड़ दिया गया।
 
एयरलाइंस ने बताया कि बोइंग जेट 737-700 को स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बज कर करीब 40 मिनट पर पेंसकोला में उतार लिया गया। विमान में सवार सभी 99 यात्री एवं चालक दल के पांच सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।
 
विमान से ली गई तस्वीरें ऑनलाइन पोस्ट की गई हैं जिनमें दिखाई देता है कि विमान का इंजन दरार आने के बाद अलग हो गया था। लेकिन एयरलाइंस के प्रवक्ता क्रिस मेंज ने कहा कि इसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि साउथवेस्ट एयरलाइंस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड से इसकी जांच कराएगी, ताकि इंजन की खराबी के कारणों का पता लगाया जा सके। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तुर्की के हवाईअड्डे पर रॉकेट हमला