Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतरिक्ष यान ने लीं सूर्य की सबसे नजदीकी तस्वीरें, हर जगह दिख रही आग

हमें फॉलो करें अंतरिक्ष यान ने लीं सूर्य की सबसे नजदीकी तस्वीरें, हर जगह दिख रही आग
, शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (01:23 IST)
केप केनवेरल (अमेरिका)। योरपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एक अंतरिक्ष यान ने सूर्य की अब तक की सबसे नजदीकी तस्वीरें ली हैं जिनमें हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष यान ‘सोलर ऑर्बिटर’ द्वारा ली गईं पहली तस्वीरें गुरुवार को जारी कीं।
 
यह यान फरवरी में केप केनवेरल से रवाना हुआ था। इसने जब तस्वीरें लीं तो उस समय यह सूर्य से लगभग 7 करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी पर यानी कि धरती और सूरज के बीच लगभग आधे रास्ते में था।
 
 यान द्वारा ली गईं सूर्य की इन तस्वीरों में हर जगह छोटी-छोटी अनगिनत आग की लपटें उठती दिखाई देती हैं। योरपीय अंतरिक्ष एजेंसी के परियोजना वैज्ञानिक डेनियल मुलर ने कहा कि टीम ने आग की इन लपटों को ‘कैम्फायर्स’ नाम दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में 10 लाख के पार हुए कोरोनावायरस संक्रमण के मामले, 25 हजार से ज्यादा की मौत, रिकवरी रेट 63 प्रतिशत