मैड्रिड। सीरिया में पिछले साल अगवा किए गए स्पेन के 3 फ्रीलांस पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है।
स्पेन सरकार ने रविवार को कहा कि सीरिया में पिछले साल जुलाई महीने में एंटोनियो पंपलिजा, जोस मैनुएल लोपेज और एंजेल सास्त्रे लापता हो गए थे। तीनों को रिहा कर दिया गया है।
स्पेनिश मीडिया के अनुसार तीनों सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो में खोजी पत्रकारिता से संबंधित एक रिपोर्ट पर काम कर रहे थे। गत वर्ष 10 जुलाई को तुर्की के रास्ते सीरिया में प्रवेश करने के बाद उनका अपहरण कर लिया गया था।
स्पेन सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि रिहा किए गए तीनों पत्रकार अभी तुर्की में हैं और उन्हें स्पेन वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। सहयोगी देशों तुर्की और कतर ने पत्रकारों की रिहाई में अहम भूमिका निभाई है।
हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि तीनों पत्रकारों को किसने अगवा किया था। (वार्ता)