Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Sri Lanka Crisis : श्रीलंका के स्पीकर का यू-टर्न, कहा- राष्ट्रपति राजपक्षे अब भी देश में, इस्तीफे पर दिया बड़ा बयान

हमें फॉलो करें Sri Lanka Crisis : श्रीलंका के स्पीकर का यू-टर्न, कहा- राष्ट्रपति राजपक्षे अब भी देश में, इस्तीफे पर दिया बड़ा बयान
, सोमवार, 11 जुलाई 2022 (22:46 IST)
कोलंबो। ब्रिटेन से 1948 में आजादी मिलने के बाद श्रीलंका वर्तमान में सबसे भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दना के कार्यालय ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अभी देश में ही हैं।

इस तरह उन्होंने राष्ट्रपति के संभवत: देश छोड़कर चले जाने की खबरों का खंडन किया। राजपक्षे (73) ने अभी औपचारिक रूप से इस्तीफा नहीं दिया है और वह कहां हैं, इसका पता नहीं चल पाया है। हालांकि राष्ट्रपति सचिवालय राजपक्षे के आधिकारिक आवास छोड़कर चले के बाद भी उनकी तरफ से बयान जारी कर रहा है। शनिवार को हजारों लोग राष्ट्रपति के सरकारी आवास में घुस गये थे।

अभयवर्दना के कार्यालय ने कहा कि वे देश छोड़कर नहीं गए हैं, जैसा कि मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं। उनके कार्यालय ने कहा कि ऐसी अटकलें तब लगायी गईं जब संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्दना ने गलती से कह दिया था कि वह (राजपक्षे) देश से चले गए हैं, लेकिन अपना इस्तीफा देने के लिए वे बुधवार को लौट आएगे। अभयवर्दना ने बाद में अपनी गलती सुधारी।

राजपक्षे ने शनिवार को संसद के अध्यक्ष को सूचित किया था कि वे 13 जुलाई को इस्तीफा देंगे। संसद के अध्यक्ष के कार्यालय ने कहा कि संसद ने प्रक्रिया की शर्तों के अनुसार उत्तराधिकारी के निर्वाचन का पूरा इंतजाम कर लिया है। सूत्रों के अनुसार अटकलें हैं कि राजपक्षे नौसेना के किसी केंद्र में समय बिता रहे हैं। 2 करोड़ 20 लाख की जनसंख्या वाला श्रीलंका अप्रत्याशित आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। लाखों लोग भोजन, दवाइयां, ईंधन एवं अन्य जरूरी चीजें खरीदने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

JEE Main : 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त किए