Statement of famous American thinker on India-America relations : अमेरिका के एक प्रसिद्ध संस्था के विचारक ने कहा कि भारत में चुनाव के नतीजों से भारत-अमेरिका संबंधों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी इस बात से खुश हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार फिर से निर्वाचित हुए हैं जबकि विपक्ष भी नई ऊर्जा के साथ उभरा है।
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज (सीएसआईएस) में अमेरिका-भारत नीति अध्ययन के प्रमुख रिचर्ड रोसो ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आम चुनाव के बाद भारत-अमेरिका संबंधों में कोई खटास आएगी। रोसो ने कहा, मुझे नहीं लगता कि अमेरिका-भारत संबंधों पर कोई खास असर पड़ने वाला है। जिस क्षेत्र में हमने वास्तव में सबसे अधिक प्रगति देखी है, वह अमेरिका-भारत सैन्य संबंध हैं। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन सरकार की वजह से आपको कोई बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा, चीन के उदय के कुछ खतरनाक समीकरणों के मद्देनजर अमेरिका के साथ भारत के सहयोग संबंध अपरिवर्तित हैं। उन्होंने कहा, हमें भारत में लोकतंत्र की शक्ति को देखकर बेहद खुशी होती है। लोग (यहां) चिंतित थे कि शायद उन्होंने लोकतंत्र के चक्र को तोड़ दिया है। क्षेत्रीय दलों के पुनरुत्थान हुआ है और कांग्रेस फिर से उभरी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour