Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे कॉस्मेटिक बेचने वाली लड़की बनी रियल एस्टेट की महारानी, 12.5 अरब डॉलर का फ्रॉड और मौत की पूरी कहानी?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vietnam

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (18:08 IST)
  • Vietnam के इतिहास का सबसे बड़ा 12.5 अरब डॉलर का घोटाला
  • कॉस्मेटिक सामान बेचने वाली लड़की कैसे बन गई रियल एस्टेट मालकिन और लूट लिए अरबों डॉलर?
  • कैसे रिश्‍वत और रसूख से बना ली अकूत संपत्‍ति और कर दिया सबसे बड़ा फ्रॉड?
Vietnamese real estate tycoon was sentenced to death: एक वक्‍त था जब त्रोन्ग मी लान नाम की चीनी मूल की एक छोटी सी लड़की अपनी मां के साथ बाजारों और कई बार घर- घर जाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचा करती थी। लेकिन एक दिन आया जब त्रोन्ग मी लान रीयल एस्टेट कंपनियों की मालकिन बन गई, यह कंपनी वियतनाम की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली कंपनी बन गई। लेकिन त्रोन्ग मी लान ने जो धोखाधड़ी की वो वियतनाम के इतिहास का सबसे बड़ा धोखा बन गया।

Vietnam corruption crisi वियतनाम के इस सबसे बड़े करप्‍शन में वियतनाम की सबसे अमीर महिलाओं में शुमार त्रोन्ग मी लान को मौत की सजा सुनाई गई है। त्रोन्ग मी लान को किसी वक्‍त में 'रियल एस्टेट की महारानी' कहा जाता था। अदालत ने त्रोन्ग मी लान को मौत सजा सुनाई और लोगों का धन वापस करने के लिए कहा है, लेकिन शायद ही लोगों को उनका पैसा वापस मिल सकेगा। क्‍योंकि यह 12.5 अरब डॉलर की धोखाधड़ी है। जानते हैं वियतनाम के इतिहास के सबसे बड़े फ्रॉड और मौत की सजा की ये कहानी... story of real estate tycoon Truong My Lan

2700 गवाह, 6 हजार सबूत : ये कहानी है वियतनाम में अब तक के सबसे बड़े करप्‍शन की। क्‍योंकि इस करप्‍शन से वियतनाम की सबसे बड़ी बिजनेस टायकून का नाम जुड़ा हुआ है। यह बड़ा इसलिए माना जा रहा है क्‍योंकि इस केस में 10 सरकारी प्रॉसीक्यूटर। तकरीबन 200 वकील। 2 हजार 700 गवाह और करीब 6 हजार किलो सबूतों का इस्‍तेमाल हुआ है।

त्रोन्ग मी लान को मौत की सजा : वियतनाम की बिजनेस टाइकून त्रोन्ग मी लान को वियतनाम की एक अदालत ने 12.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय धोखाधड़ी मामले में मौत की सजा सुनाई है। वियतनाम में यह अब तक का सबसे बड़ा धोखाधड़ी का मामला है। हालांकि उनके पास फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए अभी 15 दिन का समय है।

कौन है त्रोन्ग मी लान: त्रोन्ग मी लान का जन्म 1956 में हुआ था। स्थानीय मीडिया संस्थान तिएन फोंग के मुताबिक चीनी मां की बेटी ट्रुंग ने राजधानी हो ची मिन के सबसे पुराने बाजार में अपनी मां के साथ कॉस्मेटिक्स बेचने का काम करती थी, इसी से उसके बिजनेस की शुरुआज हुई थी। 1992 में त्रोन्ग मी लान ने अपने परिवार के साथ मिलकर वान थिन फट (वीटीपी) नाम की कंपनी शुरू की। कुछ ही साल में वीटीपी देश की सबसे धनी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हो गई।

कितनी संपत्‍ति की मालिक : आज इस कंपनी के पास हो ची मिन की सबसे कीमती इमारतों में से कई का मालिकाना हक है। इनमें सायगोन की 39 मंजिला बहुचर्चित इमारत टाइम्स स्क्वेयर भी शामिल है। इसके अलावा फाइव स्‍टार होटल विंडसर प्लाजा, 37 मंजिला कैपिटल प्लेस और एक अन्य फाइव स्‍टार होटल शेरवुड रेजीडेंस भी वीटीपी ने ही बनाए हैं। गिरफ्तारी के पहले तक त्रोन्ग मी लान शेरवुड रेजीडेंस में ही रहती थी। 1992 में ही त्रोन्ग मी लान ने हांग कांग के निवेशक एरिक चू नप-की से शादी की थी। उनकी दो बेटियां हैं।

क्या था घोटाला : 2011 में वियतनाम के केंद्रीय बैंक ने मुश्किल में फंसे सायगोन जॉइंट कमर्शल बैंक (एससीबी) का दो अन्य बैंकों के साथ मर्जर कराया था। उस समझौते में त्रोन्ग मी लान भी शामिल थी। त्रोन्ग मी लान पर आरोप है कि एससीबी को उसने अपना काला धन सफेद करने के लिए इस्तेमाल किया और 2012 से 2022 तक अवैध रूप से उस पर नियंत्रण रखा। त्रोन्ग मी लान ने देश और विदेश में हजारों फर्जी कंपनियां बनाकर खुद को और अपने सहयोगियों को लोन दिए।

कैसे दिया सबसे बड़े घोटाले को अंजाम?
  • 1990 के दशक में लान कई लग्जरी होटलों और रेस्टोरेंट्स की मालकिन बन गई।
  • वियतनाम में जमीनों पर अंतिम हक सरकार है, लेकिन त्रोन्ग मी लान ने नेताओं- अधिकारियों से रिश्ते बनाकर ख़ूब प्रॉपर्टी कर ली।
  • 2011 लान ने 3 छोटे-छोटे बैंकों का विलय करा दिया। इस तरह एक नया बैंक बना- साइगॉन कमर्शियल बैंक।लान ने शेल कंपनियां बनाईं और इस धन से दूसरे लोगों ने हिस्सेदारी खरीदी।
  • लान और उसके प्रॉक्सियों का कुल शेयर 90 फीसदी से ज़्यादा था। वियतनाम में बैंक में 5 फीसदी से ज्‍यादा की हिस्सेदारी का नियम नहीं है।
  • लान ने शेल कंपनियों को क़र्ज़ दिलवाया। बैंक ने जितना क़र्ज़ दिया, उसका 93 फीसदी सिर्फ लान और उसके प्रॉक्सी ने लिया है।
  • लान ने अपने ड्राइवर से 35 हज़ार करोड़ रुपए कैश में निकलवाए।
  • घपला 2012 में शुरू हो चुका था लेकिन छुपाने के लिए सरकारी अधिकारियों को घूस खिलाई गई। सेंट्रल बैंक के एक इंस्पेक्टर को 40 करोड़ रुपए दिए गए थे।
  • ये वियतनाम के इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड था। इसने कम्युनिस्ट पार्टी की छवि को धूमिल किया।
कर्ज से 27 अरब डॉलर का नुकसान : सरकारी अखबार वीएन एक्सप्रेस के मुताबिक इन कर्जों के कारण 27 अरब डॉलर का नुकसान हुआ। त्रोन्ग मी लान पर आरोप लगा कि उसने सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी। इनमें से एक अधिकारी को 5.2 अरब डॉलर की रिश्वत लेने के लिए उम्रकैद हुई है।

क्‍या कहा कोर्ट ने : त्रोन्ग मी लान की मौत की सजा के ऐलान के वक्त अदालत ने कहा कि त्रोन्ग मी लान की करतूत ने ना सिर्फ आम लोगों के अधिकारों का उल्लंघन किया, बल्कि एससीबी को एक विशेष नियंत्रण में धकेल दिया जिससे लोगों का देश के नेतृत्व और राज्य में भरोसा घटा।

डूब गया हजारों लोगों का धन : इसी गुरुवार को जब अदालत ने त्रोन्ग मी लान को मौत की सजा सुनाई गई उस वक्‍त हजारों लोग अदालत के बाहर खड़े थे और हमारा पैसा वापस करो के नारे लगा रहे थे। अदालत ने अपने आदेश में त्रोन्ग मी लान को 27 अरब डॉलर लौटाने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन सरकार यह भी जानती है कि अब शायद ही यह धन लोगों को लौटाया जा सकता है।
Edited by: Navin Rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर में पूरे किए 40 साल