किंशासा। मध्य अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ द कांगो में सेना ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकवादी संगठन कैमविना एनसापू मिलिशिया के 56 सदस्यों को मार गिराया।
विपक्ष के एक नेता और इलाके के सक्रिय कार्यकर्ता ने बताया कि मारे गए ये सभी लड़ाके अपने-अपने नेता की मौत का बदला लेने के लिए प्रयासरत थे और सेना के साथ हुए संघर्ष में मारे गए। गत अगस्त को सेना के साथ संघर्ष में कैमविना एनसापू मिलिशिया का सरगना मारा गया था।
उल्लेखनीय है कि मध्य कांगो में हाल के कुछ महीनों में सुरक्षा बलों तथा मिलिशियों के बीच संघर्ष में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग अपने घरों से पलायन कर चुके हैं। (वार्ता)