यूट्यूब पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, एक गर्लफ्रेंड ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड की लाखों रुपए की बाइक को आग में फूंक दिया।
दरअसल ये वीडियो थाईलैंड का है, जहां एक महिला अपने एक्स बॉयफ्रेंड की बाइक को सिर्फ इसलिए आग लगा देती है क्योंकि वो शख्स अब उसके साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाना चाहता। 36 साल की इस महिला की ये हैरान कर देने वाली हरकत पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये महिला अपने एक्स बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए बैंकॉक के श्रीनाखरिनविरोट विश्वविद्यालय में पहुंची। जहां वो काम करता है। वहां पहुंचकर उसने पार्किंग में खड़ी अपने एक्स बॉयफ्रेंड की करीब 23 लाख रुपए की बाइक को बिना कुछ सोचे-समझे आग लगा दी। गनीमत ये रही कि इस घटना से किसी इंसान की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हालांकि बाइक के पास खड़े 6 दूसरे वाहन भी आग की चपेट में आ गए। घटना की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
इस घटना के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद किसी ने इसे यूट्यूब पर शेयर कर दिया। जो काफी वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि, हमें श्रीनाखरिनविरोट विश्वविद्यालय की पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने ये भी बताया कि, इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई क्योंकि छात्र कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन क्लास ले रहे थे।
वहीं उन्होंने ये भी बताया कि, महिला ने 23 लाख की जिस ट्रायम्फ बाइक पर आग लगाई है वो उसी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को गिफ्ट की थी जब वो दोनों रिश्ते में थे। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।