rashifal-2026

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईएस के छह संदिग्ध एनआईए की हिरासत में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Suspected ISIS Sympathisers
बेंगलुरु , शनिवार, 23 जनवरी 2016 (16:18 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक अदालत ने कथित रूप से आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े रहने के आरोप में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार छह लोगों को शनिवार को  एनआईए की हिरासत में भेज दिया।
 
एनआईए के अधिकारियों ने कल बेंगलुरु और बंदरगाह शहर मेंगलोर में छापे मारकर तकनीक विशेषज्ञ मोहम्मद अफजल और नजमुल हुडा सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था।

चार अन्य की पहचान तुमाकुरु में फल व्यापारी सैयद मुजाहिद हुसैन, एक मदरसा में शिक्षक सोहेल अहमद और आसिफ अली और फाजिल के रूप में की गई है।
 
गिरफ्तार आरोपियों से शुक्रवार देर रात मादीवाला क्षेत्र के फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में पूछताछ की गई। इसके बाद इन्हें आज अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi