Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिडनी बंधक संकट का अंत, जानिए कौन था हमलावर...

हमें फॉलो करें सिडनी बंधक संकट का अंत, जानिए कौन था हमलावर...
सिडनी , मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (08:38 IST)
सिडनी। सिडनी के कैफे में करीब 15 लोगों को बंधक बनाकर कोहराम मचाने वाले शख्स की पहचान 49 वर्षीय ईरानी शरणार्थी मान हारुन मोनिस के तौर पर हुई है। मोनिस ज्योतिष, अंकशास्त्र, ध्यान और काले जादू का माहिर था। 

हारून का  आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ यौन शोषण के कम से कम 40 मामले दर्ज हैं। उस पर अपनी पूर्व पत्नी की हत्या का भी आरोप है। वह जमानत पर रिहा था।
न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त एंड्रयू पी स्किपियोन ने प्रांतीय प्रीमियर माइक बेयर्ड के साथ साझा संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 50 साल के बंदूकधारी हारून मोनिस तथा दो बंधक मारे गए हैं और चार लोग घायल हुए हैं।
 
सिडनी के कैफे में कोहराम मचाने वाले बंदूकधारी के पूर्व वकील ने 50 वर्ष के इस शख्स को अलग थलग रहने वाला व्यक्ति बताया है।
 
यह बंदूकधारी 1996 में शरणार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था। वह अफगानिस्तान में अपनी जान गंवाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के परिवारों को चिट्ठियां लिखकर चर्चा में आया, जिन्हें वह हत्यारे कहा करता था।
 
पिछले साल नवंबर में उस पर अपनी पूर्व पत्नी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगा, जिसे उसके आवासीय परिसर में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया था। मार्च में उस पर एक युवती के यौन शोषण और उस पर अभद्र हमला करने का आरोप लगा।
 
पुलिस ने आरोप लगाया है कि मोनिस स्वयंभू ‘मुस्लिम तांत्रिक’ था और वेंटवर्थविल में स्टेशन स्ट्रीट परिसरों में सक्रिय रहता था। आरोप है कि वह स्थानीय अखबारों में विज्ञापन देकर लोगों को 'आध्यात्मिक सलाह' देने की पेशकश करता था। उसका दावा था कि वह ज्योतिष, अंकशास्त्र, ध्यान और काले जादू का माहिर है।
 
टेलीविजन फुटेज में यह दिख रहा था कि कैफे की खिड़की पर हाथ टिकाए लोग काला झंडा लिए खड़े हैं, जिसपर अरबी लिपि शहादा में मस्जिद में रोज पढ़ी जाने वाली नमाज का मजमून लिखा है। प्रदर्शित झंडा ‘इस्लामिक स्टेट’ का नहीं है।
 
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य शहर सिडनी के एक लोकप्रिय कैफे में एक बंदूकधारी द्वारा 17 लोगों को बंधक बनाए जाने से जुड़ा संकट आखिरकार 17 घंटों के बाद पुलिस की कार्रवाई के साथ खत्म हो गया। इस घटना में तीन लोग मारे गए, हालांकि दो भारतीय सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे।
 
सिडनी की घनी आबादी वाले इलाके में स्थित लिंट चाकलेट कैफे में पुलिसकर्मियों ने स्थानीय समयानुसार मंगलवार तड़के ढाई बजे (भारतीय समयानुयार रात नौ बजे) प्रवेश किया और बाद में इस संकट के खत्म होने का एलान किया गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi