जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में सीरिया को स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिहाज से सबसे खतरनाक स्थान बताया है।
डब्ल्यूएचओ ने पिछले दो वर्षों के दौरान 19 देशों में संघर्षरत क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों को निशाना बनाकर किए गए हमले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पेश की।
रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले दो वर्षों में विभिन्न हमलों में लगभग 1000 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हुई, जिसमें अकेले 40 फीसदी मौतें सीरिया में हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष 19 देशों में चिकित्सा स्थलों और कर्मियों को निशाना बनाकर कुल 256 हमले किए गए जिनमें 434 व्यक्तियों लोगों की जानें गई। इन हमलों में 135 युद्ध प्रभावित सीरिया में हुए जिससे 173 व्यक्तियों की मौत हुई।
डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन कार्यकमों के कार्यकारी निदेशक ब्रूस एलवार्ड ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों पर किए गए दो तिहाई हमले जानबूझकर किए गए और ये हमले अंतरराष्ट्रीय मानवता कानून का घोर उल्लंघन है। (वार्ता)