ताइपे। ताइवान के एक अस्पताल में सोमवार तड़के आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई और 15 झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री विलियम लाई ने कहा कि न्यू ताइपे शहर के अस्पताल में लगी आग के मद्देनजर राहत और बचाव कार्य का काम स्वास्थ्य मंत्रालय की देखरेख में किया जा रहा है। आग अस्पताल की 7वीं मंजिल पर लगी।
लाई ने कहा कि इस हादसे से ताइवान के सभी अस्पतालों को सीख लेनी चाहिए और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करना चाहिए। सरकार ने कहा कि राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और साथ ही झुलसे लोगों के जल्द ठीक होने की कामना की है। (वार्ता)