काबुल। अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदूज प्रांत में तालिबान कमांडर कारी जबीहुल्लाह सहित 19 तालिबान आतंकवादी मारे गए। यह जानकारी बुधवार को अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह सभी तालिबान आतंकवादी कल कुंदूज प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि कुंदूज प्रांत का यह संघर्ष रवान आवाद तथा चरदारा जिले में हुआ। अधिकारियों के अनुसार, तालिबान आतंकवादियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है।
कारी जबीहुल्लाह तालिबान का कुख्यात कमांडर था जिसने पहले कई विध्वंसक कार्रवाइयों को अंजाम दिया था, जिनमें सुरक्षाबलों पर बमों से हमले भी शामिल थे। (वार्ता)