Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आत्मघाती हमला, ड्रोन से बनाया मौत का वीडियो...

हमें फॉलो करें आत्मघाती हमला, ड्रोन से बनाया मौत का वीडियो...
, बुधवार, 26 अक्टूबर 2016 (12:55 IST)
आतंकवाद आजकल अत्याधुनिक संसाधनों का उपयोग कर न केवल लोगों की जान ले रहे हैं बल्कि जान लेने के तरीके को सार्वजनिक कर लोगों में दहशत भी भर रहे हैं। तालिबान ने हाल ही एक पुलिस मुख्यालय पर आत्मघाती हमला पर न केवल बिल्डिंग को उड़ा दिया बल्कि ड्रोन से उसका वीडियो भी सार्वजनिक कर दिया। 
 
यह हमला इसी महीने किया गया था। आतंकवादियों को एक पुलिस हैडक्वार्टर को उड़ाना था और साथ ही उस धमाके को उन्हें कैमरे में भी कैद करना था। अत: वह पहले वो ड्रोन कैमरे को फिट करते हैं और उसके बाद नियोजित रूप से धमाका करते हैं। 
 
अफगानिस्तान के नवा जिले में पुलिस मुख्यालय पर किए गए इस हमले में गाड़ी को भवन की ओर बढ़ते हुए दिखाया जाता है। ये आत्मघाती हमला जमीन से जमीन पर ही किया गया। यह धमाका इतना भयावह था कि पूरी बिल्डिंग ही तबाह हो गई। बकायदा इस धमाके की पूरा वीडियो शूट किया गया। 
 
वीडियो के शुरुआत में एक आत्मघाती हमलावर अपनी गाड़ी के साथ नजर आता है। ये अफगानिस्तान के उसी हेलमंड प्रोविंस का एक गुमनाम ठिकाना है, जिस इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया। हमलावर बारूद से भरी इस बख्तरबंद गाड़ी में बैठ जाता है। वो अपने साथियों को अलविदा कहकर रवाना हो जाता है।
 
अगली तस्वीर में हेलमंड के पुलिस हेडक्वार्टर का दूर से लिया गया दृश्य है। थोड़ी ही देर में इन तस्वीरों में वो गाड़ी भी दिखाई देती है, जिसे तालिबान का आत्मघाती हमलावर लेकर रवाना हुआ था। ये गाड़ी घुमावदार रास्तों से होती हुई सीधे पुलिस हेडक्वार्टर तक पहुंचती है और इसके बाद एक जोरदार धमाके के साथ पूरा का पूरा पुलिस हेडक्वार्टर ही आग के गोले में तब्दील हो जाता है। यानी आत्मघाती हमलावर अपनी गाड़ी को डेटोनेट कर उसे उड़ाने में कामयाब हो चुका है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आज शाम फिर प्रदेशभर के पेट्रोल पंप 15 मिनट के लिए रहेंगे बंद!