Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगानिस्तान में भीषण आतंकी हमला, तालिबान के खौफ में लोगों का घर से निकलना मुश्किल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Taliban terror attack in Afghanistan
, शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (12:06 IST)
गजनी। अफगानिस्तान के गजनी शहर में तालिबान आतंकवादियों ने भारी हथियारों के साथ शुक्रवार तड़के आवासीय और व्यापारिक परिसरों पर जमकर गोलाबारी की और कई ठिकानों पर कब्जा कर लिया।


आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजधानी काबुल और दक्षिणी अफगानिस्तान को जोड़ने वाले इस क्षेत्र में तालिबान का यह हमला हाल ही के हमलों में काफी जोरदार है। सूत्रों ने बताया कि सरकारी सेनाओं और तालिबान आतंकवादियों के बीच गुरुवार रात से ही झड़पें चल रही थीं और इसके बाद सेना ने काबुल को जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया।

गजनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तालिबानी आतंकवादी आवासीय और व्यापारिक क्षेत्रों में जोरदार गोलाबारी कर रहे हैं और एक क्षण भी ऐसा नहीं आया जब पिछले आठ घंटों में गोलाबारी रूकी हो। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना काफी खतरनाक हो गया है और अभी तक इसमें हताहतों की संख्या के बारे में सही जानकारी नहीं मिली है।

इस बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि शहर के अनेक हिस्सों पर उनका कब्जा है और इस हमले में काफी लोग हताहत हुए हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दलाई लामा ने कहा- यदि मैंने कुछ गलत कहा है तो मैं माफी मांगता हूं...