Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, टैंकर में भीषण विस्फोट, 70 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, टैंकर में भीषण विस्फोट, 70 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

अबुजा (नाइजीरिया) , रविवार, 19 जनवरी 2025 (00:41 IST)
Nigeria tanker blast case : नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है। यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। बचाव अभियान जारी है।
देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे।
‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ के हुसैनी ईसा ने बताया कि ईंधन स्थानांतरण के कारण विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। ईसा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

RG Kar Rape Murder Case : कोर्ट ने किन आधारों पर संजय रॉय को दोषी करार दिया, जानिए...