Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलिया में थम नहीं रही हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़, 2 महीने में चौथी बार खालिस्तान समर्थकों का हमला

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया में थम नहीं रही हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़, 2 महीने में चौथी बार खालिस्तान समर्थकों का हमला
, शनिवार, 4 मार्च 2023 (22:23 IST)
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ का यह नया मामला सामने आया जिसमें ब्रिस्बेन में एक प्रमुख हिन्दू मंदिर में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को तोड़फोड़ की। यह घटना ब्रिस्बेन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई। ऑस्ट्रेलिया में दो महीने में हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ की यह चौथी घटना है।
 
‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ वेबसाइट पर मंदिर के अध्यक्ष सतिंदर शुक्ला के हवाले से कहा गया है, “मंदिर के पुजारी और भक्तों ने आज सुबह फोन किया और मुझे मंदिर की चारदीवारी को क्षतिग्रस्त किए जाने के बारे में सूचित किया।
 
उन्होंने कहा कि हमने क्वींसलैंड पुलिस अधिकारियों को सूचित किया और उन्होंने मंदिर तथा भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
‘हिन्दू ह्यूमन राइट्स’ की निदेशक सारा गेट्स ने कहा कि नवीनतम तोड़फोड़ ऑस्ट्रेलियाई हिंदुओं को आतंकित करने का एक प्रयास है।
 
गेट्स ने कहा कि यह नवीनतम घटना विश्व स्तर पर “सिख फॉर जस्टिस” का एक पैटर्न है, जो स्पष्ट रूप से ऑस्ट्रेलियाई हिंदुओं को आतंकित करने का प्रयास है। यह संगठन (खालिस्तानी समर्थक) दुष्प्रचार, साइबर बुलिंग करने के साथ-साथ डराने-धमकाने में लिप्त है।
 
गेट्स ने मंदिर पर हमले के बाद हिन्दू समुदाय की एक तस्वीर ट्वीट की। मंदिर समिति के साथ समुदाय के सदस्यों ने हिंदू विरोधी नारों दीवारों से साफ किये। उन्होंने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि 'हिंदुस्तान जिंदाबाद।'
 
उपनगर में लंबे समय से रह रहे एक व्यक्ति ने कहा कि खालिस्तान समर्थक ऑस्ट्रेलियाई हिंदू समुदाय को आतंकित कर रहे हैं और धर्म का पालन करने तथा मंदिर जाने को दर्दनाक अनुभव बना रहे हैं।
 
23 जनवरी को मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क में प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर की दीवारों पर ‘हिंदुस्तान मुर्दाबाद’ लिखा हुआ था।
 
16 जनवरी को विक्टोरिया के कैरम डाउन्स में ऐतिहासिक श्री शिव विष्णु मंदिर में भी इसी तरह तोड़फोड़ की गई थी।
 
12 जनवरी को मेलबर्न के स्वामीनारायण मंदिर को ‘असामाजिक तत्वों’ ने भारत विरोधी नारों से विरूपित कर दिया था।
 
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में हिन्दू मंदिरों के खिलाफ तोड़फोड़ की बार-बार निंदा की है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ इस मुद्दे को उठाया है।  भाषा Edited By : Sudhir Sharma
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिगरेट के कश से युवक ने खोई अपनी आवाज, गूंगेपन का हुआ शिकार