Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका के टेनेसी में आए विनाशकारी तूफान में 24 लोगों की मौत, लाखों की संपत्ति नष्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिका के टेनेसी में आए विनाशकारी तूफान में 24 लोगों की मौत, लाखों की संपत्ति नष्ट
, बुधवार, 4 मार्च 2020 (19:57 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी प्रांत में आए विनाशकारी तूफान से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। इस भीषण चक्रवाती तूफान में लाखों रूपए की संपति  भी नष्ट हो गई है।
 
अधिकारियों ने आज बताया कि यह विनाशकारी तूफान मंगलवार को नैशविले और सेंट्रल टेनेसी के कुछ हिस्सों में आया था। अमेरिका में टेनेसी के अलाबामा के ली काउंटी में सबसे अधिक 23 लोग मारे गए हैं। अधिकारियों के अनुसार डेविडसन और पुटनाम, बेनटाेन और विल्सन समेत चार काउंटी में लोगों की मौत हुई है।
 
टेनेसी गर्वनर बिल ली ने राज्य में आपातकाल घोषित करते हुए कहा है कि सभी राज्यों में जनहानि हुई है। इसके अतिरिक्त कुछ मौतों की पुष्टि हो गई है और कुछ के आंकड़े मिलने अभी बाकी है।
 
राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन के तूफान पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, टेनेसी के इतिहास की यह भीषण चक्रवाती तूफान की दूसरी सबसे बड़ी घटना है। इससे पहले 22 मार्च 1952 में टेनिसी में 38 लोग मारे गए थे और 5 फरवरी, 2008 को 22 लोगों की मौत हुई थी।
 
नैशविले इलेक्ट्रिक सेवा के अनुसार मंगलवार को आए चक्रवाती तूफान में बाद 50 हजार से अधिक घर, कारोबारी और 47 हजार उपभोक्ता अभी तक बिना बिजली के हैं। पुलिस ने बताया कि नैशवेले में कम से कम 45 इमारतें ढह गई है और शहर तथा पूर्ववर्ती इलाकों में कईं इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा इस सप्ताह के बाद वह टेनेसी के दौरे पर जा सकते हैं। उन्होंने कहा हम गर्वनर बिल ली समेत टेनेसी के नेताओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सब कुछ ठीक करने के लिए सुनिश्चित कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Women's T20 World Cup semi-finals: बारिश के कारण मैच रद्द होने पर किस टीम को मिलेगा फायदा?