ढाका। बांग्लादेश पुलिस ने विदेशी नागरिकों की हत्या करने के लिए प्रोत्साहित करने वाले आतंकवादी संगठन के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया है।
आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख मोनीरूल इस्लाम ने शुक्रवार को बताया कि जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) समूह के संस्थापक शेख मोहम्मद अबुल काशेम को गुरुवार रात राजधानी ढाका के सेनपारा परबता इलाके से गिरफ्तार किया गया।
काशेम कनाडाई नागरिक तमीम चौधरी और नुरूल इस्लाम मर्जन के साथ काम करता था जिस पर गत वर्ष जुलाई में ढाका कैफे हमले का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। इस हमले में 22 लोगों की हत्या कर दी गई थी जिसमें अधिकतर विदेशी नागरिक थे।
इस्लाम ने कहा, खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर हमारे सुरक्षाबलों ने उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। वह वहां रुपए वसूलने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसने कई जिहादी किताबें लिखी हैं और वह उत्तरी बांग्लादेश के एक धार्मिक स्कूल का प्रमुख भी है जिसमें वह अपने समर्थकों को विचारधारा की शिक्षा देता है। इसका नाम नियो जेएमबी है। इसमें कहा जाता है विदेशियों की हत्या करने पर जन्नत का रास्ता आसान होगा।
उन्होंने कहा, उसके समर्थक विदेशी नागरिकों की हत्या करते हैं। हमने उसे पूर्व की गिरफ्तारी के आधार पर पकड़ना चाहते थे लेकिन हर बार वह फरार हो जाता था। गौरतलब है कि बांग्लादेश पिछले चार वर्षों से इस्लामिक आतंकवादियों के हिंसा से त्रस्त रहा है। गत जुलाई में कैफे हमले का कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया या हत्या कर दी गई। (वार्ता)