Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

संदिग्ध इस्लामी आतंकियों के ब्रिटेन में प्रवेश पर रोक

हमें फॉलो करें संदिग्ध इस्लामी आतंकियों के ब्रिटेन में प्रवेश पर रोक
, सोमवार, 29 मई 2017 (23:23 IST)
लंदन। पहली बार संदिग्ध इस्लामी आतंकवादियों को ब्रिटेन में वापस लौटने से रोका जा रहा है। गृहमंत्री ने यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने चेताया कि मैनचेस्टर के हमलावर का आतंकी नेटवर्क अब भी पकड़ से बाहर हो सकता है।
 
ब्रिटिश मीडिया ने खबर दी है कि खुफिया एजेंसियों के हमलावर सलमान आबेदी की गतिविधि पर नजर रखने में नाकाम रहने पर सवाल उठने के बीच गृहमंत्री अंबर रड ने संदिग्ध आतंकवादियों पर शिंकजा कसने के लिए और आतंकरोधी कानूनों से इंकार नहीं किया। अस्थाई निष्कासन आदेश ब्रिटेन के अधिकारियों से बातचीत किए बगैर किसी के वापस आने को गैरकानूनी बनाते हैं।
 
अंबर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि वे कितने बार प्रयोग किए गए हैं लेकिन उन्होंने बीबीसी को साक्षात्कार में पुष्टि की, हमने इसका प्रयोग शुरू किया है। गृहमंत्री ने स्वीकार किया कि अधिकारियों को नहीं पता कि कितने ब्रितानी सीरिया में इस्लामिक स्टेट या अन्य चरमपंथियों के साथ लड़कर वापस लौटे हैं।
 
मैनचेस्टर के हमलावर सलमान आबेदी के बारे में कहा जा रहा है कि वह अपने स्कूली समय में 2011 में लीबिया गया था जहां उसके पिता रमदान, मुअम्मर कज्जाफी के खिलाफ लड़ रहे थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर में महसूस किए गए भूकंप के झटके