इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम हिस्से में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक खूंखार आतंकवादी को भीषण मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह आतंकवादी हत्या के 100 से ज्यादा मामलों में वांछित था।
सेना के एक बयान के मुताबिक, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के किल्ली अलमास गांव में कुछ फिदायीन हमलावर छिपे हैं। बयान में बताया गया है कि सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया, जिसमें आतंकवादी समूह लश्कर-ए-झंगवी का प्रांतीय कमांडर सलमान बडेनी भी शामिल था।
अधिकारियों ने बताया कि बडेनी पुलिसकर्मियों और अल्पसंख्यक शिया हजारा समुदाय के लोगों की हत्या समेत कत्ल के 100 से ज्यादा मामलों में वांछित था। सेना ने कहा कि दो अन्य आतंकवादी फिदायीन हमलावर थे। इसने कहा कि मुठभेड़ में सेना के एक खुफिया अधिकारी की भी मौत हुई है, जबकि चार सैनिक जख्मी हो गए हैं। (भाषा)