इस्लामाबाद। पाकिस्तान के फ़ाटा क्षेत्र में स्थित खैबर एजेंसी में शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने एक जांच चौकी पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान और छह आतंकवादी मारे गए।
पाकिस्तानी अखबार 'एक्सप्रेस टिब्यून' की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स की सैन्य मीडिया इकाई ने बताया कि आतंकवादियों ने जांच चौकी पर हमला किया और इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमे छह आतंकवादी मारे गए।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में दो जवान भी मारे गए हैं। (वार्ता)