Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सीरिया में आतंकी हमला, 17 सैनिक की मौत, 42 घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें सीरिया में आतंकी हमला, 17 सैनिक की मौत, 42 घायल
, शनिवार, 21 दिसंबर 2019 (09:37 IST)
मॉस्को। सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए आतंकवादी हमले में 17 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई जबकि 42 लोग घायल हो गए। सीरिया रिकांसिलेशन रुस सेंटर के मुखिया युरी बोरेनकोव ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
बोरेनकोव के अनुसार अबू डाली के प्रयास में 400 आतंकवादियों ने गुरुवार शाम को बख्तरबंद वाहनों का उपयोग कर सीरियाई सैन्य चौकियों पर हमला किया। इदलिब के सिंजर गांव की ओर जाने का प्रयास करते हुए लगभग 300 आतंकवादी सीरियाई सैन्य चौकियों में घुस गए। लेकिन सेना ने आतंकवादियों के हमले को नाकाम कर दिया।
 
बोरेनकोव ने कहा आतंकवादियों के हमले में 17 सीरियाई सेना के जवान शहीद हो गए और 42 लोग घायल हुए। इस हमले में करीब 200 आतंकवादी घायल हुए और मारे गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CAA protest : ‍पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को छुड़वाने के लिए हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन