कश्मीर में अशांती फैलाने के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने खुलेआम भारत में हुए आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है। सलाहुद्दीन ने एक पाकिस्तानी टीवी न्यजू चैनल को दिए इंटरव्यू में यह कबूल किया और कहा है कि भारत में हुए आतंकी हमलों के पीछे हिजबुल मुजाहिद्दीन का हाथ है।
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में सलाउद्दीन ने कहा कि अब तक हमारा ध्यान भारतीय फोर्स पर था। हमने जितनी भी आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है या जिसकी तैयारी चल रही है उनमें से कई वारदातों में हम शामिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी सलाहुद्दीन ने कहा कि मेरा घर कश्मीर में है और बुरहान वानी की हत्या के बाद से ही कश्मीर घाटी में हिंसा तेज हुई है। आंतकी सरगना ने कहा कि भारत में हमारे कई समर्थक है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से हथियार खरीदने की बात करते हुए सलाउद्दीन ने कहा कि हम दुनिया भर से हथियार खरीदते हैं और अगर हमें ठीक दाम मिले तो हम किसी भी जगह इन हथियारों की सप्लाई कर सकते हैं। भारत में आतंकी घटना का जिक्र करते हुए उसने कहा कि 9/11 के बाद से आतंक को देखने का वैश्विक परिदृश्य बदल गया है।
भारत में हुई कई आतंकवादी हमले में सलाउद्दी का हाथ रहा है। बीते साल जनवरी में पठानकोठ एयरबेस पर हुआ आतंकी हमले में भी उसकी अहम भूमिका थी। एयरबेस पर हुए आतंकी हमले को यूनाइटेड जिहाद काउंसिल नामक आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था।
सैयद सलाउद्दीन एक कश्मीरी है जो पाकिस्तान से मिल रही मदद के आधार पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने का काम करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू और कश्मीर के कुछ इलाकों में जारी हिंसा के पीछे सैयद सलाउद्दीन की अहम भूमिका है। भारतीय खूफिया एजेंसी यानी एएनआई ने की लिस्ट में उसे पहले ही मोस्ट वांटेड घोषित जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा से ठीक पहले सैयद सलाउद्दीन को अमेरिका द्वारा ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया गया था। इस दौरान सैयद सलाउद्दीन ने सफाई देते हुए कहा था कि हम आतंकवादी नहीं है। हमारा संघर्ष कश्मीर की आजादी है और कश्मीर की आजादी तक हमारा यह संघर्ष जारी रहेगा। (एजेंसी)