Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ईरान में किया हमला

हमें फॉलो करें पाकिस्तानी आतंकवादियों ने ईरान में किया हमला
तेहरान। , सोमवार, 17 जुलाई 2017 (07:57 IST)
भारत और अफगानिस्तान के बाद पाकिस्तान अब शिया बहुल देश ईरान में भी आतंकवादी हमलों को अंजाम दे रहा है। शनिवार शाम को पाकिस्तान से सीमा पार करके ईरानी क्षेत्र में घुसे आतंकवादियों के दस्ते ने दो नागरिकों को मार डाला और दो को घायल कर दिया। ईरान की सेना रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इस बात की जानकारी दी।
 
रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा कि शनिवार को ईरान के सीमा क्षेत्र सारावान में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने फायरिंग कर मजदूरी करने वाले दो लोगों की हत्या कर दी। यह इलाका सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत के अंतर्गत आता है। जवाबी कार्रवाई में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने एक हमलावर को मार गिराया, जबकि दो को घायल कर दिया।
 
आतंकवादियों के दस्ते में शामिल बाकी के हमलावर पाकिस्तानी क्षेत्र में भागने में सफल रहे। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। लेकिन इलाके में जैश अल-आदिल संगठन के हमलों का वर्षों पुराना इतिहास है। यह संगठन अल-कायदा से जुड़ा हुआ है और यह पाकिस्तान के बलूचिस्तान से अपनी गतिविधियों का संचालन करता है।
 
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पत्र लिखकर सीमा पर आतंकवादी हमलों की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान आज, रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में टक्कर