Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्रकारों के सवालों से झल्लाए PM, कर दिया सैनिटाइजर का छिड़काव

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्रकारों के सवालों से झल्लाए PM, कर दिया सैनिटाइजर का छिड़काव
, मंगलवार, 9 मार्च 2021 (22:09 IST)
बैंकॉक। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा ने बैंकॉक में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान झल्लाकर सामने बैठे पत्रकारों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर दिया। मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव को लेकर आखिरी सवाल से झल्लाए प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से अपने काम पर ध्यान देने को कहा और इसके बाद सैनिटाइजर की एक बोतल निकाली और सामने बैठे पत्रकारों पर इसे छिड़क दिया।
वर्ष 2014 में निर्वाचित सरकार का तख्तापलट करने के बाद सत्ता में आए पूर्व सैन्य कमांडर प्रयुत को असामान्य व्यवहार और तुनकमिजाजी के लिए जाना जाता है। पूर्व में भी मीडिया से बातचीत के दौरान एक पत्रकार की बात सुनकर कैमरामैन पर उन्होंने केले का छिल्का फेंक दिया था। वर्ष 2018 में एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया था। इसके बजाए उन्होंने अपना आदमकद कटआउट लगा दिया और कहा कि आप लोग इस (कटआउट) से सवाल पूछ सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष सिसोदिया का दावा, अगले दो साल में सभी अनधिकृत कॉलोनियों में पाइप से पानी