वॉशिंगटन। हैती के अंतरिम प्रधानमंत्री क्लाडे जोसेफ ने कहा कि राष्ट्रपति जोविनल मौसे की हत्या करने से पहले भाड़े के विदेशी सैनिकों ने उन्हें काफी टार्चर किया था। मौसे और उनकी पत्नी को बुधवार को कम से कम 20 बंदूकधारियों ने उनके निजी आवास पर घेर लिया था और मौसे को कम से कम 12 गोलियां मारी गई थीं। इस घटना में उनकी पत्नी भी बुरी तरह घायल हैं, जिन्हें मियामी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोसफ ने एबीसी को दिए एक बताया, भाड़े के विदेशी सैनिकों ने मौसे के निजी आवास पर तड़के धावा बोल दिया और काफी देर तक टार्चर करने के बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी, लेकिन जिन लोगों ने यह काम किया है, उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।
हैती पुलिस के अनुसार 26 कोलंबियाई और दो अमेरिकियों (हैती मूल के) ने इस घटना को अंजाम दिया था और दोनों अमेरिकियों के अलावा 18 कोलंबियाई लोगों को पकड़ा जा चुका है।(वार्ता)