Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप ने एफडीए और फाइजर पर कोविड 19 टीके की घोषणा रोकने का आरोप लगाया

हमें फॉलो करें ट्रंप ने एफडीए और फाइजर पर कोविड 19 टीके की घोषणा रोकने का आरोप लगाया
, मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (10:51 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और दवा कंपनी 'फाइजर' पर आरोप लगाया कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले जान-बूझकर कोविड-19 टीके की घोषणा नहीं की गई, क्योंकि इससे उनकी जीत हो सकती थी।
ट्रंप ने ट्वीट किया कि चुनाव से पहले अमेरिका का खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) और डेमोक्रेट्स उन्हें टीके का श्रेय नहीं देना चाहते थे, क्योंकि इससे उन्हें चुनाव में जीत हासिल हो सकती थी। इसलिए ही इसकी घोषणा 5 दिन बाद की गई।
 
दवा कंपनी 'फाइजर' ने कहा था कि उसे टीके के विश्लेषण से पता चला है कि वह कोविड-19 को रोकने में 90 प्रतिशत तक कारगर हो सकता है। 'फाइजर' ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया है लेकिन कहा कि अध्ययन के अंत तक परिणाम में बदलाव हो सकता है।
'फाइजर' के 'क्लिनिकल डेवलपमेंट' के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बिल ग्रूबेर ने कहा था कि हम अभी किसी तरह की उम्मीद जगाने की स्थिति में नहीं है हालांकि हम नतीजों से काफी उत्साहित हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि अगर जो बिडेन राष्ट्रपति होते तो आपको अगले 4 साल तक टीका नहीं मिलता और न ही एफडीए ने इसे तुरंत मंजूरी दी होती। नौकरशाही तंत्र ने लाखों जिंदगियों को तबाह कर दिया होता।
 
इस बीच नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि इस घोषणा से अगले वर्ष के बेहतर होने की उम्मीद जगी है। बिडेन ने ट्वीट किया कि मैं उन शानदार महिलाओं और पुरुषों को बधाई देता हूं जिन्होंने इसे विकसित करने और हमें ऐसी उम्मीद देने के लिए काम किया। साथ ही, यह समझना भी जरूरी है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई अभी कुछ महीने और चलेगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Commentary : बिहार में तेजस्वी पिछड़े, NDA को बढ़त, लाइव अपडेट