वाशिंगटन। अमेरिका सरकार ने मंगलवार को कई आदेश जारी किए जिससे आव्रजन प्रवर्तन को बढ़ाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को लागू किया जाएगा। इससे बिना दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे एक करोड़ 10 लाख प्रवासियों के निर्वासित होने का खतरा पैदा हो गया है।
गृह सुरक्षा विभाग ने एक प्रवर्तन मेमो में कहा गया, 'विभाग अब संभावित प्रवर्तन से किसी भी विदेशी को छूट नहीं देगा। विभाग के कर्मियों को आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के लिए विदेशी को गिरफ्तार करने या पकड़ने का पूरा अधिकार है।
विभाग ने दो प्रवर्तन मेमो जारी किए हैं जिसमें अवैध प्रवासियों के निर्वासन को कड़ा बनाया गया है। (भाषा)