वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया की तरफ से ‘बढ़ रहे खतरे’ पर चर्चा की और दोनों नेताओं ने करीबी सहयोग की महत्ता पर जोर दिया।
यह चर्चा उत्तर कोरिया की उस घोषणा की पृष्ठभूमि में हुई है जिसमें उसने एक हाइड्रोजन बम बनाने की बात कही है जिसे देश की नई अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से दागा जा सकता है।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के प्रयासों पर आज प्रधानमंत्री शिंजो आबे से चर्चा की। दोनों नेताओं के बीच पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में यह तीसरी बातचीत है।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप और आबे ने उत्तर कोरिया की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच करीबी सहयोग की महत्ता पर जोर दिया।
व्हाइट हाउस ने कहा, 'ट्रंप त्रिपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं।' उन्होंने शनिवार को दक्षिण कोरिया के नेता मून जे-इन से भी बात की थी और उनके साथ उत्तर कोरिया के अस्थिर और उकसाने वाले बर्ताव से निपटने की समन्वित प्रतिक्रिया पर चर्चा की थी। (भाषा)