Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रंप

हमें फॉलो करें सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रंप
संयुक्त राष्ट्र , शनिवार, 22 अक्टूबर 2016 (14:21 IST)
संयुक्त राष्ट्र। आतंकवाद और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वे सीरियाई शरणार्थियों और इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के बीच संबंध का दावा कर झूठ फैला रहे हैं और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा कर रहे हैं। 
 
ब्रितानी मानवाधिकार वकील बेन एमरसन ने कहा कि इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि आतंकवादी समूहों ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शरणार्थियों के पलायन का फायदा उठाया या इस तरह के शरणार्थी अन्य की तुलना में अधिक कट्टरपंथी हैं। 
 
उन्होंने कहा कि बिना किसी अपवाद के यह बात लगभग कही जा सकती है कि शरणार्थियों और अप्रवासियों से आतंकवाद का खतरा नहीं है, बल्कि आतंकवादियों की अधिक सक्रियता वाले इलाकों में रह रहे ऐसे लोगों पर तो वहां से पलायन करने का खतरा मंडरा रहा है और बुधवार को ट्रंप ने जो गैरजिम्मेदार बयान दिया उससे पूर्वाग्रह और लांछन के सिवा कुछ नहीं होगा। 
 
उन्होंने कहा कि ट्रंप की यह टिप्पणी इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि वे सिर्फ झूठ फैलाने और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा करने में शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुलझ गया बरमूडा ट्राएंगल का रहस्य!