Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फोन पर इस देश के प्रधानमंत्री से भिड़ गए ट्रंप

हमें फॉलो करें फोन पर इस देश के प्रधानमंत्री से भिड़ गए ट्रंप
वॉशिंगटन , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (11:25 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के बीच शरणार्थी समझौते को लेकर टेलीफोन पर बातचीत के दौरान नोकझोंक होने की रिपोर्ट है।
 
'द वॉशिंगटन पोस्ट' अखबार के मुताबिक ट्रंप ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय शरणार्थी समझौते को लेकर टर्नबुल की आलोचना की और इसके बाद अचानक फोन काट दिया। ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका का करीबी सहयोगी माना जाता है।
 
टर्नबुल ने ट्रंप द्वारा आलोचना किए जाने की रिपोर्टों के बावजूद गुरुवार को कहा कि दोनों कूटनीतिक साझेदारों के बीच संबंध मजबूत हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने इस रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
 
उन्होंने कहा कि मैं आपकी उत्सकुता समझ सकता हूं लेकिन यह बेहतर है कि इन बातों को निजी रखा जाए। मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि रिश्ते काफी मजबूत हैं। टर्नबुल ने सोमवार को कहा था कि ट्रंप नौर और पापुआ न्यू गिनी में शरणार्थी शिविरों में रह रहे 1,600 लोगों में से कुछ लोगों के पुनर्वास के लिए ओबामा प्रशासन के दौरान हुए समझौते पर कायम रहने पर सहमत हो गए हैं।
 
ट्रंप ने कम से कम 120 दिनों तक शरणार्थियों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने वाले शासकीय आदेश पर गत सप्ताह हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया में इस बात को लेकर डर था कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस शरणार्थी समझौते को रद्द कर सकते हैं।
 
टर्नबुल ने कहा कि नए प्रशासन के साथ हुआ समझौता सहयोगी देश के साथ हमारी नजदीकियों को दर्शाता है लेकिन जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के लोग मुझे जानते हैं, मैं सार्वजनिक या निजी हर मंच पर ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ा रहता हूं।
 
अरबपति उद्योगपति ट्रंप अपने मनमौजी व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। वे आए दिन ट्विटर पर अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों, मीडिया और अन्य लोगों पर निशाना साधते रहते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'आप' का दावा, गोवा में पार्टी को मिलेंगी 24 सीटें