Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप ने टर्नबुल से की मुलाकात, सुलझा फोन विवाद

हमें फॉलो करें ट्रंप ने टर्नबुल से की मुलाकात, सुलझा फोन विवाद
, शुक्रवार, 5 मई 2017 (10:32 IST)
न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल से मुलाकात की और कहा कि फोन विवाद सुलझा लिया गया है।
 
ट्रंप ने गुरुवार को दावा किया था कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ फोन पर बुरे व्यवहार की बात एक 'झूठी खबर' थी जिसे मीडिया ने अतिरंजित कर पेश किया था।
 
ऐसी खबरें थी कि ओबामा शासन काल के दौरान शरणार्थियों के ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका भेजे जाने के समझौते का जिक्र करने पर ट्रंप ने कथित तौर पर भड़कते हुए टर्नबुल का फोन काट दिया था। ट्रंप ने बाद में दशकों पुराने संबंध को प्रभावित करते हुए ट्विटर पर इस समझौते को बेवकुफाना भी करार दिया था।
 
ट्रंप ने कहा, 'सबका हल निकाल लिया गया है। इस पर लंबे समय तक के लिए काम किया गया है।' उन्होंने कहा कि फोन पर हमारी बातचीत बेहतरीन थी। आप लोगों ने उसे बड़ा-चढ़ाकर पेश किया। वह एक बड़ी अतिश्योक्ति थी। हम बच्चे नहीं है।
 
मीडिया पर वार करने की अपनी चिर-परिचित नीति पर वापस लौटते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारी बातचीत अच्छी रही थी। हमारे संबंध बेहतरीन हैं, मुझे ऑस्ट्रेलिया से प्यार है और हमेशा था।' उन्होंने कहा कि हम शरणार्थी समझौते पीछे छोड़ सकते हैं और हमें आगे बढ़ना होगा। कोरल समुद्र युद्ध की 75वीं वषर्गांठ पर न्यूयॉर्क में सेवामुक्त विमानवाहक पोत पर दोनों नेताओं ने यह मुलाकात की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप को बड़ी सफलता, अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में ओबामाकेयर रद्द